12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सब्जी के पैसे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार काली मंदिर के समीप सब्जी के पैसे को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में दोनों ओर से स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार काली मंदिर के समीप सब्जी के पैसे को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में दोनों ओर से स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक ऋषिकेश कुमार ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह सत्संग नगर के रहने वाले हैं. बीते दिन मैं अपना सब्जी का दुकान चला रहा था. इस समय अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजियामा गांव के रहने वाले रवि कुमार हमारे दुकान पर सब्जी लेने आया. सब्जी खरीदने के बाद जब पैसा देने की बारी आयी तो बोला कि पैसा बाद में दे दूंगा, फिर बाद में जब दोबारा आया तो रवि कुमार ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब मैं गाली देने से मना किया तो उसने अपने दोनों भाई राजकुमार एवं रविंद्र कुमार को बुलाया और सब मिलकर लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इधर, राजाबाजार काली मंदिर के समीप रहने वाले दूसरे पक्ष के रवि कुमार ने पुलिस को दिए. शिकायत में कहा है कि काली मंदिर के समीप उनका फास्ट फूड का दुकान है. मेरे दुकान के बगल में सब्जी दुकानदार ऋषिकेश कुमार उर्फ पंडित जी एवं कृष्ण कन्हैया दोनों मेरे दुकान पर आये तथा मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. कारण पूछने पर बोला कि मेरे दुकान से जो नींबू लिए हो, उसका पैसा अधिक देना पड़ेगा और फिर लाठी-डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया. साथ ही मेरे पॉकेट से 4000 रुपये निकाल लिये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel