28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जहानाबाद में जदयू जिलाध्यक्ष राहुल कुमार की गाड़ी पर हमला, पूर्व विधायक की मां बाल-बाल बची

जदयू के पूर्व विधायक और जहानाबाद के मौजूदा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार की गाड़ी पर हमला हुआ है. राहुल कुमार पूर्व सांसद और दिग्गज नेता जगदीश शर्मा के बेटे हैं. वह घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.

पटना. जदयू के पूर्व विधायक और जहानाबाद के मौजूदा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार की गाड़ी पर हमला हुआ है. राहुल कुमार पूर्व सांसद और दिग्गज नेता जगदीश शर्मा के बेटे हैं. वह घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. यह घटना गुरुवार की रात्रि करीब 9:00 बजे घोसी थाना क्षेत्र के बीरुपुर गांव के समीप का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शांति शर्मा एवं उनके परिजन पटना से अपने घर कोरा लौट रहे थे.

गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है

राहुल कुमार की गाड़ी पर घोसी थाना इलाके के उदय राजस्थान बबलीपुर नहर के पास गुरुवार की शाम हमला हुआ. केवाली गांव के पास एक मंदिर के नजदीक उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ईंट और पत्थर से हमला किया गया. बताया जाता है कि जैसे ही बीरूपुर गांव से आगे पहुंचे 11-15 की संख्या में सड़क के किनारे लाठी-डंडे से लैस होकर बैठा हुआ था. अचानक गाड़ी पहुंचते ही ईट पत्थर एवं लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान ड्राइवर एवं अंगरक्षक के सूझबूझ के कारण इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है.

राहुल खुद अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं थे

हालांकि राहत की बात यह रही कि राहुल खुद अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं थे. जिस वक्त राहुल की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला हुआ, उस वक्त उनकी मां और घोसी की पूर्व विधायक शांति शर्मा एक बॉडीगार्ड और राहुल के बच्चों के साथ मौजूद थीं. अपने बेटे और परिवार के ऊपर हुए हमले के बाद पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने इसे बड़ी साजिश करार दिया है.

राहुल कुमार को मारने की साजिश थी

जगदीश शर्मा ने कहा है कि मेरे बेटे राहुल कुमार को मारने की साजिश थी. इस मामले को लेकर घोसी थाने में एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है. इस घटना को लेकर चालक के बयान पर घोसी थाना में अज्ञात 6-7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोषी लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात एसपी दीपक रंजन के द्वारा बतायी गयी है. अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हमले करनेवाले कौन थे और हमले के पीछे क्या कारण था.

पहले कभी नहीं हुआ हमला

जिस तरह से पूर्व विधायक एवं वर्तमान जदयू अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद के परिवार पर हमला हुआ है. इसे जहानाबाद के राजनीति में भूचाल ला दिया है. लोग इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. जगदीश शर्मा ने कहा कि 40 वर्ष राजनीति में कभी भी मेरे परिवार को किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ है. जहानाबाद नक्सलियों का गढ़ रहा है. उस समय भी हमारे परिवार पर किसी तरह का कोई हमला नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह से गुरुवार की रात्रि यह हमला हुआ है. इसमें राजनीतिक साजिश की बू आ रही है. अगर पुलिस सही ढंग से इस मामले को जांच किया जाएगा तो पर्दाफाश हो सकता है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें