जहानाबाद नगर. हिंदी दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में जहानाबाद जिले के प्रबुद्ध साहित्यकार, कवि, चित्रकार, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति के स्वागत भाषण से हुआ. उन्होंने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, स्वाभिमान और राष्ट्रीय एकता की पहचान है. हमें प्रशासनिक कार्यों से लेकर दैनिक जीवन तक हिंदी के प्रयोग पर गर्व होना चाहिए और इसकी शुद्धता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद जिले के प्रबुद्धजनों एवं साहित्यकारों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी गईं. महेश कुमार मधुकर ने स्वरचित कविता-पाठ कर हिंदी की महत्ता पर विचार रखे. अजय विश्वकर्मा (कवि एवं चित्रकार) ने हिंदी है हिंदुस्तान की नाज शीर्षक कविता प्रस्तुत की. युवा कवि व संवाददाता अमृतेश कुमार मिश्रा ने अपनी ग़ज़ल दे दे कोई हाथ, हौसले के साथ सुनाकर सबको प्रभावित किया. डॉ मानसी सिंह ने कहा कि हिंदी बोलने में शर्म नहीं, गर्व होना चाहिए. राणा वीरेंद्र सिंह (राष्ट्रीय कवि संगम अध्यक्ष एवं समाजसेवी) ने देशभक्ति गीत गाकर वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया. नंदन मिश्रा ने हिंदी वतन पर आधारित कविता का पाठ किया. ममता प्रिया (27 बार रक्तदान करने वाली समाजसेवी) ने कहा कि हिंदी दिवस केवल एक दिवस तक सीमित नहीं, बल्कि हमें हमेशा हिंदी को प्राथमिकता देनी चाहिए. इसके उपरांत श्रीमती सावित्री सुमन ने प्रेरणादायी गीत हम भारत के रहने वाले हिंदी मातृभाषा है प्रस्तुत किया. मनोज कुमार मिश्रा ( शब्दाक्षर प्रदेश अध्यक्ष) ने हिंदी की वैज्ञानिकता और समृद्धि पर प्रकाश डाला. पत्रकार श्री दीपक कुमार एवं श्री राजीव रंजन विमल ने भी अपनी अभिव्यक्ति रखीं और हिंदी की राष्ट्रभाषा के महत्व पर बल दिया. कार्यक्रम का अंत कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान से किया गया. तत्पश्चात एडीएम सह विभागीय जांच पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग और शुद्धता को बढ़ावा दिया जाएगा. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शिल्पी आनंद, सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे. विशेष रूप से, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि साहित्यकारों और कलाकारों की कलम मतदाता जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम है. उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

