15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मॉकड्रिल, फायर ऑडिट व जनजागरूकता कार्यक्रम

जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को एक निजी कोचिंग सेंटर, प्लास्टर इंडस्ट्रीज एवं साइंस कोचिंग सेंटर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. साथ ही कोचिंग सेंटर एवं प्लास्टर इंडस्ट्रीज में अग्नि सुरक्षा ऑडिट भी किया गया.

जहानाबाद नगर. जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को एक निजी कोचिंग सेंटर, प्लास्टर इंडस्ट्रीज एवं साइंस कोचिंग सेंटर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. साथ ही कोचिंग सेंटर एवं प्लास्टर इंडस्ट्रीज में अग्नि सुरक्षा ऑडिट भी किया गया. कार्यक्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी, प्रशिक्षु पदाधिकारी ज्योति एवं श्रेया शर्मा, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार, प्रधान अग्निक कविश कुमार, मिंटू सिंह तथा अन्य अग्निशमन कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही. 14 अप्रैल को: शहीद अग्निशमनकर्मियों को श्रद्धांजलि एवं सदर अस्पताल का फायर ऑडिट, 15 अप्रैल को योग कार्यक्रम का आयोजन, 16 अप्रैल को फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत पांच किमी मैराथन, 17 अप्रैल को सर्विस ड्रिल तथा एक निजी रेस्टोरेंट एवं निजी मॉल में मॉकड्रिल, 18 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों एवं जीविका दीदियों संग बैठक, अग्नि सुरक्षा पर संवाद का आयोजन किया गया था. रविवार तक विविध गतिविधियों के साथ जारी रहेगा, जिनका उद्देश्य अग्निकांडों की रोकथाम एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है. जिले में 14 से 20 अप्रैल 2025 तक मनाया गया अग्निशमन सेवा सप्ताह न केवल प्रशासनिक सजगता का परिचायक है, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से आपदा प्रबंधन की समझ को और मजबूत करने वाला भी सिद्ध हुआ है. इस सप्ताह के अंतर्गत जिला अग्निशमन विभाग द्वारा किए गए मॉक ड्रिल, फायर ऑडिट, योग, मैराथन और जनसंवाद जैसे बहुआयामी कार्यक्रम यह दर्शाते हैं कि अग्निकांड जैसी आपदाएं केवल तकनीकी या प्रशासनिक विषय नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना से भी जुड़ी हुई हैं. विशेष रूप से कोचिंग सेंटर, मॉल, रेस्टोरेंट और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर की गयी मॉकड्रिल से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि जनसामान्य और निजी संस्थान यदि समय रहते आग से निबटने की तैयारी करें, तो जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सकता है. फायर सर्विस के जवानों द्वारा शहीद अग्निशमनकर्मियों को श्रद्धांजलि देना, योग कार्यक्रम में भाग लेना और फिड इंडिया मूवमेंट के तहत पांच किमी मैराथन आयोजित करना यह बताता है कि यह सेवा केवल आग बुझाने तक सीमित नहीं, बल्कि यह शरीर, मन और समाज की समग्र सुरक्षा का संकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel