13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृहरक्षक बहाली के लिए अंतिम चयन सूची प्रकाशित

अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक, जाति, आवासीय, एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच उनके द्वारा आवेदन भरने के समय समर्पित प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संबंधित अभ्यर्थी सभी संबंधित मूल अभिलेख का सत्यापन करायेंगे.

जहानाबाद नगर. महानिदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार, पटना द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन के लिए जिले में 317 रिक्तियां के विरुद्ध 315 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सूची गुरुवार को प्रकाशित की गयी है. अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक, जाति, आवासीय, एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच उनके द्वारा आवेदन भरने के समय समर्पित प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संबंधित अभ्यर्थी सभी संबंधित मूल अभिलेख का सत्यापन करायेंगे. अभ्यर्थी द्वारा समर्पित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से सत्यापन कार्य 06 से 08 सितंबर तक जिला समादेष्टा कार्यालय, में किया जाएगा. उपरोक्त चयनित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता, जाति आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित मूल पत्र एवं ऑनलाईन फार्म भरते समय अपलोड किये ये सभी अनुलग्नक से किया जायेगा. यदि उक्त समर्पित मूल पत्र एवं ऑनलाइन फार्म भरते समय अपलोड किया गया प्रमाण पत्रों से कोई त्रुटि भिन्नता पायी जाती है, तो उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर उनके विरुद्ध आवश्यक विधि पूर्ण कार्रवाई की जायेंगी एवं नियमानुसार उस अभ्यर्थी के विरुद्ध प्रतीक्षारत उम्मीदवारों का चयन कर लिया जायेगा. उपरोक्त चयनित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय प्रमाण पत्रों की जांच अभ्यर्थियों द्वारा उपस्थापित मूल पत्र एवं ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड किया गया सभी अनुलग्नक पत्रों से पर्यवेक्षण किया जायेगा, जिसकी विस्तृत जानकारी जिला के वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित की गयी है. काउंसिलिंग एवं अभिलेख जाँच चयनित अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग तथा सभी चयनित अभ्यर्थियों का बांड भराने के दौरान निम्न अभिलेखों की आवश्यकता होगी, जो अभ्यर्थी उस दौरान जमा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel