हुलासगंज. बौरी पंचायत के बिहटा गांव में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. जब अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. घायल युवक की पहचान उमेश पंडित के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है. उस समय गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसके कारण अधिकांश लोग व्यस्त थे. इसी बीच धर्मेंद्र अपने घर में भोजन करने के बाद सोया हुआ था, तभी अज्ञात अपराधी घर के पीछे से घुसकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में धर्मेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर कर दिया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. घटनास्थल से पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अपराधी पूरी तैयारी के साथ आए थे. सूचना मिलने पर हुलासगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में उनका अपने चाचा के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसके अलावा उनका ससुराल से जुड़ा एक मामला भी चर्चा में है, जिसमें एक युवती के भाग जाने का आरोप है. धर्मेंद्र ने संदेह जताया है कि उक्त दोनों मामलों से जुड़े लोग इस घटना में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने अपने चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ संजीव कुमार ने खुद सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. गौरतलब हाे कि हुलासगंज प्रखंड में जमीन विवाद से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

