जहानाबाद नगर. गुरुवार को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं कार्यकारी अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान यह बात प्रकाश में आया कि सन्नी कुमार, ग्राम मेदनीचक, पो-पंडुई थाना-परसबिगहा अपनी पत्नी खुश्बू कुमारी का प्रसव कराने के लिए अस्पताल में दाखिल कराया था जिसका प्रसव गुरुवार को हुआ था. प्रसव के बाद मरीज के परिजन से जबरदस्ती राशि की मांग की गयी थी, जिसका लिखित शिकायत मरीज के पति द्वारा किया गया था. शिकायत मिलने के बाद अधीक्षक द्वारा एएनएम सह प्रसव कक्ष इंचार्ज किरण कुमारी, परिचारिका श्रेणी ए सरिता कुमारी, आर्या, ममता कार्यकर्ता गायत्री देवी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पूछे गए स्पष्टीकरण में उल्लेख किया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करें कि किन परिस्थिति में आप सभी के द्वारा अवैध रूप से राशि की उगाही की जा रही है तथा क्यों नहीं आपके इस कृत्य के विरुद्ध सभी एएनएसम एवं परिचारिका श्रेणी ए का दो वार्षिक वेतन वृद्धि अवरूद्ध कर दिया जाये. साथ ही संबंधित ममता कार्यकर्ता को क्यों नहीं चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जाये. इतना ही नहीं अधीक्षक द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पैसे की मांग करने वाले कर्मियों को प्रसव कक्ष से हटाकर अन्यत्र ड्यूटी पर लगा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

