Bihar News: जहानाबाद में आंधी-पानी से कहीं झोंपड़ी तो कहीं पेड़ गिरे है. शकुराबाद और भेलावर में 33 केबीए तार टूट कर गिर गये हैं, कई जगहों पर बिजली के पोल भी आंधी-पानी में उखड़ गये, जिसके कारण दोनों इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप है. शकुराबाद इलाके में 33 केबीए पर पेड़ गिर गया जिसके कारण 33 केबीए तार टूट कर नीचे गिर पड़ा. वहीं ओकरी में 33 केबीए का पोल तालाब में गिर गया. शहर में भी कई इलाकों में कहीं पोल गिरे तो कहीं तार, कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ के गिर जाने के कारण आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी है.
मलहचक में तार पर गिरा पेड़
शहर के मलहचक में तार पर पेड़ गिर गया. यही हाल स्टेशन के निकट डीएम आवास के पास भी हुआ है. वहां पोल गिरने की भी खबर है. इसके अलावा इरकी से लेकर लोदीपुर कनौदी कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ गिर गए हैं, रिलायंस के निकट भी 11000 केबीए का तार टूट कर गिर गया. तीन नंबर के इलाके में भी कई जगहों पर तार गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है. विद्युत कार्यपालिका अभियंता ने बताया कि कई जगह से तार क्षतिग्रस्त होने तो कहीं पर पोल गिरने और कहीं तार पर पेड़ गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है.
तेज आंधी और पानी से भारी नुकसान
जहानाबाद शहर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक करने का काम किया जा रहा है. इसमें कम से कम 3 घंटे का समय लग सकता है. इधर तेज आंधी और पानी के कारण कई गरीबों की झोंपड़ियां उजड़ गयी. फूस की बनी झोपड़ियां आंधी की मार से सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं. कई झोपड़ियां की छत उड़ गयी हैं. कई मकानों में लगे स्टील के चादरें आंधी में उड़ गए. कई जगह पर मकान पर भी पेड़ गिरने की सूचना है जिसके कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कई जगहों पर सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स गिर गए हैं. पेड़ गिरने और सामानों के आंधी में उड़ने से कई लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. हालांकि कई जगहों पर वज्रपात होने की भी सूचना मिली है, लेकिन इसे जान माल होने की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.
बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
आंधी के साथ तेज बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और ठंडी हवा चलने लगी, जिसका लोगों ने खूब लुफ्त उठाया. कई जगहों पर लोगों ने बारिश में भींगकर इस का आनंद उठाया. हालांकि बारिश बहुत ज्यादा देर तक नहीं हुई. लेकिन आधे घंटे की बारिश में ही लोगों को गर्मी से काफी निजात मिला. बारिश से पहले जिले के लोग गर्मी से जूझ रहे थे. बारिश के बाद गर्मी से तो छुटकारा मिला ही है, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 10 दिनों से जिले के लोग भीषण गर्मी झेल थे. जहानाबाद जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेट के पास दर्ज किया जा रहा था.
बारिश से गेहूं और रबी फसल को हुआ नुकसान
जहानाबाद में गुरुवार को आई आंधी पानी ने गेहूं और रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. ज्यादातर खेतों में गेहूं की कटनी अभी भी पूरी नहीं हो पायी है. पूरे जिले में गेहूं के फसल आंधी से भी कम कटी है. आंधी से अधिक गेहूं की फसल खेतों में ही पड़ी है, कहीं गेहूं खेत से कट कर खलिहान में आया है तो वह खलिहान में ही पड़ा है. इस बारिश से खेत और खलिहान में पड़े गेहूं के फसल के साथ-साथ चना और खेसारी के फसल को भी भारी नुकसान होने का अनुमान है. हालांकि चना और मसूर की अधिकांश फसल कटकर खलिहान और घरों में चली गयी है, इसलिए चना और मसूर के फसल के नुकसान की कम शंका है, किंतु गेहूं के फसल और खेसारी के फसल को भारी नुकसान हो सकता है. पानी से गेहूं के फसल में दाग लग जायेगा, जिसके कारण किसान को उसका उचित मूल्य नहीं मिल पायेगा.
Also Read: बिहार में बारिश का कहर, वज्रपात से 24 लोगों की दर्दनाक मौत, इन जिलों में आंधी-तूफान ने मचायी तबाही