13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की मां पर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए का बिहार बंद रहा असरदार

पीएम की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए द्वारा गुरुवार को बिहार बंद बुलाया गया था. बिहार बंद का जिले में काफी असर दिखा.

जहानाबाद नगर. पीएम की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए द्वारा गुरुवार को बिहार बंद बुलाया गया था. बिहार बंद का जिले में काफी असर दिखा. बंद के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठाने पूरी तरह से बंद रही, वहीं वाहनों का परिचालन भी ठप रहा. बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाकर पीएम की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया साथ ही माफी मांगने की मांग किया. एनडीए महिला मोर्चा की अगुवाई में सुबह सात बजे से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने लगे. बिहार बंद के दौरान पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर शहर के अरवल मोड़ के समीप पुराने एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया. सड़कों पर टायर जलाकर विरोध जताया. इस दौरान बंद समर्थकों ने कई वाहनों के हवा भी निकल दिए, जिससे आवागमन बुरी तरह से ठप हो गया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह सात बजे से ही जगह-जगह पर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश की गरिमा का सवाल है. यह केवल मोदी का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है. ऐसे आपत्तिजनक बयानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एनडीए कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, जदयू के वरिष्ठ नेता निरंजन केशव उर्फ प्रिंस, रालोमो जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हुए थे. बैंड की अगुवाई एनडीए की महिला नेत्रियों द्वारा किया जा रहा था. अरवल मोड़ के समीप सड़क को पूरी तरह से जाम कर आवागमन ठप कर दिया. एनडीए नेता पीएम की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी का विरोध जताते हुए कह रहे थे कि यह पूरे देश की माता बहनों का अपमान है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जब तक राहुल गांधी,तेजस्वी यादव माफी नहीं मांगेंगे तब तक आंदोलन चलता रहेगा. बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर किया विरोध बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर पीएम की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों का विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम की दिवंगत माताजी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी काफी अशोभनीय है ऐसा करने वालों की मानसिकता झलकती है ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए पीएम की मां का अपमान पूरे देश की महिलाओं का अपमान है इसे एनडीए के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे. बंद के दौरान महिला शिक्षिका के अभद्र टिप्पणी से बंद समर्थक हुए आक्रोषित बंद के दौरान एक महिला शिक्षिका द्वारा एनडीए के महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ किए गए अभद्र टिप्पणी से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये. जिले के राज्य संपोषित बालिका विद्यालय की शिक्षिका जो कि अरवल मोड़ के रास्ते अपने विद्यालय जा रही थी इस दौरान बंद समर्थकों द्वारा उसे रोका गया जिससे बौखला कर युक्त शिक्षिका ने काफी अभद्र टिप्पणी करने लगी. उसके टिप्पणी को सुनकर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए तथा उसे पकड़ कर अरवल मोड़ से हटाने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के जवान भी पहुंच गए तथा शिक्षिका को समझाते हुए उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिए. बंद के दौरान अरवल मोड़ पर बंद समर्थकों की कुछ लोगों से बक झक भी हुई एनडीए कार्यकर्ता अरवल मोड़ के समीप सड़क को पूरी तरह से बंद कर यातायात को ठप करा दिया था इस दौरान कुछ लोग जबरदस्ती आवागमन करना चाह रहे थे जिसके साथ बंद समर्थकों की बक क्षक तथा हाथापाई भी होती दिखी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों द्वारा समय रहते हैं मामले को शांत कर लिया गया. बैंड के दौरान मुस्तैद रही पुलिस एनडीए द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान पुलिस के जवान काफी मुस्तैद दिखे. शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे. खासकर अरवल मोड़ के समीप काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद दिखे. एनडीए कार्यकर्ता द्वारा अरवल मोड़ पर ही मुख्य रूप से बंद को सफल बनाने के लिए यातायात को बंद कराया गया था. वहां बंद समर्थकों की काफी संख्या को देखते हुए पुलिस के जवान भी पर्याप्त संख्या में मौजूद थे ताकि बंद के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. बिहार बंद ने पुराने दिनों के जंगल-राज की यादें ताजा कर दीं जहानाबाद नगर. एक मृत मां के अपमान के नाम पर दूसरे जिन्दा मां को सरेआम अपमानित किया जाना शर्मनाक है. सचमुच में भाजपा द्वारा आयोजित बिहार बंद ने पुराने दिनों के जंगल राज की यादें ताजी कर दी है. उक्त बातें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) मूल के जिला अध्यक्ष राम उदय कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से यह साफ दिख रहा है कि बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ता एक महिला को सरेआम सड़क पर खींच रहे हैं और उसे अपमानित कर रहे हैं. रात-दिन सुशासन का राग अलापने वाली नीतीश कुमार की इस मरणासन्न सरकार से यह मांग करते हैं कि उक्त महिला को अपमानित करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन पर कड़ी कार्रवाई करे. कहा जा रहा है कि वह महिला एक शिक्षिका है. अगर यह सही है तो यह और भी गंभीर मामला बनता है क्योंकि अपना कर्तव्य निर्वहन करने जा रही एक महिला शिक्षिका को बच्चों को शिक्षा देने से रोका गया. वास्तव में यह कृत्य महिला उत्पीड़न, बच्चों के शिक्षा अधिकार कानून का हनन तथा कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने जैसी गैरकानूनी कार्रवाई है जिसे बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर सरकार सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो शिक्षक संघ इस गुंडागर्दी के खिलाफ सड़क पर उतरेगा और धारावाहिक आंदोलन शुरू करेगा. घोसी प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा बंद कराया गया., बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज बाजार, गोपालगंज बाजार स्थित गांधी चौक, आंबेडकर चौंक, शहीद ओमप्रकाश पासवान चौंक से लेकर बाजार के मुख्य मार्ग होते हुए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आये. वहीं दुकान, यातायात व्यवस्था बंद का असर दिखा., इस दौरान जदयू के नगर अध्यक्ष विनोद केशरी के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह से सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान जदयू नेता मुकेश कुमार ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से दरभंगा में पीएम मोदी की मां के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी, इसको लेकर हम तमाम एनडीए कार्यकर्ता इसकी घोर निंदा करते हैं. वहीं महिलाओं के सम्मान में हम सड़क पर उतरे हैं. हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार महागठबंधन नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति असम्मानजनक शब्दों के प्रयोग के विरोध में एनडीए गठबंधन के आह्वान पर गुरुवार को बिहार बंद का आयोजन किया गया जहां हुलासगंज बाजार में बंद पूर्णतः सफल रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में हुलासगंज नगरवासियों का भी सक्रिय सहयोग रह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel