15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मानिकपुर थाने की पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपितों को मानिकपुर बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दी.

कुर्था. मानिकपुर थाने की पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपितों को मानिकपुर बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दी. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि विगत दिनों भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद हत्या के आरोपित भूरा मियां व मुन्ना मियां को मानिकपुर बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसे मानिकपुर थाना कांड संख्या 15/25 के तहत जेल भेज दी गयी. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि विगत दिनों भूमि विवाद को लेकर मानिकपुर निवासी आबिद आलम की हत्या हो गयी थी जिसमें सूचक मृतक के बड़े भाई अनवर आलम के बयान पर मानिकपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर भूरा मियां व मुन्ना मियां को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसके बाद पुलिस लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी, जहां गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर दोनों हत्याकांड के आरोपितों को मानिकपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान में मानिकपुर थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पीएसआइ नीरज कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. पति के साथ विवाद में महिला ने हार्पिक पी कर की जान देने की कोशिश जहानाबाद. ससुराल में पति से मामूली विवाद को लेकर एक महिला ने जान देने की कोशिश की. घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने हार्पिक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी नैना का ससुराल जमालपुर में है, जो मसौढ़ी के पास है. उसका उसके पति से अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता है. आज उसके पति धीरज शर्मा ने उस पर 4000 रुपये कीमत के इयरफोन चोरी करने का आरोप लगाया. उसका इयर फोन गुम हो गया तो वह अपनी पत्नी पर उसे चुराने का आरोप लगा रहा था. इस बात को लेकर उसकी बेटी नैना मानसिक तनाव में चली गयी और उसने हार्पिक पी लिया. घटना की जानकारी जहानाबाद में उसके मायके वालों को लगी. इसके बाद मायके वालों ने आनन-फानन में वहां से अपनी बेटी को उसके ससुराल जमालपुर से इलाज के लिए जहानाबाद लाया, जहां सदर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel