जहानाबाद.
पीजी रोड पर भारत पेट्रोल पंप के पास एक पोल में रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससे करेंट प्रवाहित तार व पोल टूटकर एक कार पर जा गिरी. गनीमत थी कि पोल पर कवर वायर टंगा था. वहीं उस समय कार तथा आसपास में कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. हालांकि बीच सड़क पर वायर गिरने से दूसरे आ-जा रही गाड़ी में भी फंस रही थी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर तुरंत बिजली काटा गया. पोल के टूटने से पीएनबी से लेकर यूनियन बैंक तक का इलाका अंधेरा में डूब गया. खबर पाकर पुलिस की मोबाइल टीम एवं बिजली विभाग की टीम पहुंचकर सड़क पर गिरे तार को किनारे कराया, ताकि कोई दूसरा वाहन दुर्घटना का शिकार नहीं हो. बिजली विभाग की टीम घटना की जानकारी लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार एक निजी कंपनी के मैनेजर की बतायी जाती है. कार मलिक ने बताया कि वह अपनी गाड़ी खड़ी कर पास के शोरूम में गया था तभी पेट्रोल पंप से निकल रही वाहन ने पोल में ठोकर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है