फरार प्रेमी युगल पकड़े गयेपरसबिगहा थाने के सरता गांव का है मामलाजहानाबाद. परसबिगहा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शहर के राजाबाजार इलाके से एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है. दोनों सरता गांव के निवासी हैं. गिरफ्तार युवक संतोष कुमार पर शादी के लिए लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप है. दोनों को परसबिगहा थाने में रखा गया है, जहां पूछताछ की जा रही है. अब तक जो बातें सामने आयी है, उससे मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. परसबिगहा के थानाध्यक्ष रितुराज ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सरता गांव निवासी लड़की की मां ने दो अप्रैल को अपनी बेटी को फुसला कर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें गांव के ही संतोष कुमार को नामजद किया था. शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संतोष कुमार एक लड़की के साथ शहर के राजाबाजार में घुम रहा है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया.दोनों भाग कर चले गये थे बंगाल पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और राजी-खुशी से दोनों बंगाल चले गये थे. पुलिस को यह भी बताया कि दोनों ने शादी भी कर ली है और शुक्रवार को वे लोग अपने गांव जाने के लिए बंगाल से लौट कर राजाबाजार में आये थे. हालांकि इस मामले में बरामद लड़की का बयान शनिवार को कोर्ट में कलमबंद कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
फरार प्रेमी युगल पकड़े गये
फरार प्रेमी युगल पकड़े गयेपरसबिगहा थाने के सरता गांव का है मामलाजहानाबाद. परसबिगहा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शहर के राजाबाजार इलाके से एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है. दोनों सरता गांव के निवासी हैं. गिरफ्तार युवक संतोष कुमार पर शादी के लिए लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement