जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने राजाबाजार अंडरपास की समस्या के समाधान में हो रहे विलंब के लिए जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराते हुए इस समस्या के निदान के लिए निर्णायक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. कमेटी की कोर कमेटी की आपात बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से समानांतर अंडरपास के निर्माण की मांग को तेज करने का निर्णय लिया. कमेटी ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों पर जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों की अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है. लेकिन, प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है.
कमेटी ने प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान को टांय-टांय फिस करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावे के लिए मजमा खड़ा किया गया था. राजाबाजार रेलवे अंडरपास की समस्या और सड़कों का अतिक्रमण किये जाने के कारण आम लोगों का पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया है तथा अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कमेटी ने आरोप लगाय कि कई बार घोषणाओं के बाद राजाबाजार में ट्रैफिक पोस्ट शुरू नहीं किया गया, जिससे जाम की समस्या भयावह हो गयी है.