10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो स्टेट की दुकान में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़

जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के समीप व एनएच 83 से सटे पुरब फोटो स्टेट की एक दुकान में फर्जीवाड़ा करने का मामला पकड़ा गया. दुकान में गोरख धंधे के तहत फर्जी वोटर आइकार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाया जाता था. इसकी आड़ में न सिर्फ अवैध कमाई की जाती थी बल्कि अनाधिकृत रूप से […]

जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के समीप व एनएच 83 से सटे पुरब फोटो स्टेट की एक दुकान में फर्जीवाड़ा करने का मामला पकड़ा गया. दुकान में गोरख धंधे के तहत फर्जी वोटर आइकार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाया जाता था.

इसकी आड़ में न सिर्फ अवैध कमाई की जाती थी बल्कि अनाधिकृत रूप से फर्जी दस्तावेज की बिक्री कर देशद्रोह जैसा काम किया जाता था. गुप्त सूचना पाकर जहानाबाद के एसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ अशफाक अंसारी और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने छापेमारी कर फर्जीवाड़े का उद्भेदन किया.

बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने फोटो स्टेट की दुकान से कम्प्यूटर सेट टीवी, सीपीयू लैमिनेशन मशीन, एवं मोबाइल फोन और कई वोटर आइकार्ड, आधार और पैन कार्ड जब्त की है. सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. इसमें कुछ वोटर कार्ड ऐसे मिले जिसके होलोग्राम में हेर-फेर किये गये थे.

पांच को लिया गया हिरासत में:जिस फोटो स्टेट की दुकान में छापेमारी हुई वह दुकान रविंद्र कुमार नामक युवक चलाता है जो मुठेर पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव का भाई है. दुकान संचालक रविंद्र के अलावा उसके स्टाफ कैश आलम, मुखिया के पुत्र सोनू कुमार, सहज वसुधा केंद्र के दो स्टाफ अंकित और नीरज को हिरासत में लिया गया है.

सभी को नगर थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. कैसे करता था फर्जीवाड़ा:फोटो स्टेट की दुकान के बगल में ही सहज वसुधा केंद्र की एक शाखा संचालित है जहानाबाद स्टेशन के दक्षिणी गेट के ठीक सामने पांच मंजिला एक मकान में कई कार्यालय है उसी में फोटो स्टेट की दुकान में यह अवैध धंधा चलता था.

किया यह जाता था कि चार-पांच सौ रुपये का लालच देकर किसी व्यक्ति का वोटर, आधार या पैन कार्ड की छाया प्रति वाट्सअप के जरिये दुकानदार और उसके स्टॉफ मोबाइल फोन पर मांगता था फिर उसका स्कैन कर फोटो और पता बदलकर फर्जी ढंग से कार्ड बनाकर बेचता था. एक युवक ने एसपी को दी थी सूचना:इस तरह के फर्जीवाड़ा कर गलत दस्तावेज बनाने की सूचना शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ले के एक युवक ने एसपी को दी थी .

उसे जाफरगंज के निवासी गणेश चौधरी नामक व्यक्ति ने रविंद्र की दुकान में वोटर कार्ड बनाये जाने की जानकारी दी थी. गणेश के कहने पर राजकुमार नामक व्यक्ति ने पहले खुद जांच की और फिर फर्जीवाड़े की सूचना पुलिस को दी. कई विन्दुओं पर हो रही जांच: पुलिस इस मामले के कई विन्दुओं पर जांच कर रही है. दुकान से जब्त एक मोबाइल फोन पर स्कैन किए हुए कई पैनकार्ड के आधार पर जांच की जा रही है कि उसमें अंकित व्यक्ति ,स्थान सही हैं या नहीं.

हाल ही में संपन्न चुनाव में भी इसका इस्तेमाल होने और पासपोर्ट बनाने सहित अन्य कई तरह के उपयोग में लाने की विन्दुओं पर जांच चल रही है.क्या कहते हैं एसडीपीओ:नगर थाने में एसडीपीओ ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है अब तक जांच में पता चला है कि जब्त वोटर कार्ड में किसी का नाम है तो किसी दूसरे का पता.

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले गांधी नगर मोहल्ले में रहने वाले कैश आलम को हिरासत में लिया गया है. और उसकी निशानदेही पर अन्य चार पकड़े गये. कार्ड बनाने के उपकरण जब्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel