Advertisement
भूमि विवाद में दो पक्षों में पथराव, पुलिस पर भी हमला
शहर के मलहचक मुहल्ले में सोइया घाट निर्माण और जाफरगंज मुहल्ले में जमीन घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव चल रहा था. प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करा दिया. इसके बाद आज सुबह प्रशासन द्वारा जमीन की मापी करायी गयी, जिस पर दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं हुए. इसी क्रम में एक […]
शहर के मलहचक मुहल्ले में सोइया घाट निर्माण और जाफरगंज मुहल्ले में जमीन घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव चल रहा था. प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करा दिया.
इसके बाद आज सुबह प्रशासन द्वारा जमीन की मापी करायी गयी, जिस पर दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं हुए. इसी क्रम में एक पक्ष के लोग उत्तेजित हो पथराव करने लगे. इसके बाद दोनों तरफ से जम कर रोड़ेबाजी हुई. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने भी लाठियां बरसानी शुरू कर दी. इस हंगामे में एएसपी अनिल कुमार सिंह समेत करीब आठ लोग घायल हो गये. अंत में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.
जहानाबाद : पिछले कई दिनों से चला आ रहा भूमि विवाद का मामला गुरुवार को अचानक हिंसक हो गया. इसमें दो पक्षों के बीच जम कर लाठियां चलीं. इसी बीच मामले को शांत कराने पहुंचे पुलिस अधिकारियों पर भी पथराव किया गया, जिसमें एएसपी समेत आठ लोग घायल हो गये.
उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, लेकिन नहीं मानने पर अंत में फायरिंग करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, शहर के मलहचक मुहल्ले के सोइया घाट निर्माण और जाफरगंज मुहल्ले में जमीन घेराबंदी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मामला शांत करने के लिए जमीन की मापी करने पहुंचे. इस पर दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं हुए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. इसकी सूचना मिलने पर डीएम, एसपी भी पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की. पर, वे नहीं माने. उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं. इस दौरान जारी पथराव में एएसपी अनिल कुमार सिंह का सिर फट गया.
साथ ही एएसपी के बॉडीगार्ड फूलवंश कुमार, एसएसबी के जवान जीतू सिंह, कपिल चौधरी एवं पुलिसकर्मी सुमन कुमार समेत अन्य घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल जीतू और सुमन कुमार को भी पटना रेफर किया गया है. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया. उग्र लोग और पथराव करने लगे और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है.
इसमें मलहचक निवासी रामधनी महतो (68 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस ओर चली गोली उसे लगी. घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है.
उपद्रव के कारण बंद हो गयीं दुकानें
दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद बाजार की दुकानें धीरे-धीरे बंद हो गयीं. किसी अनहोनी के डर से लोगों ने दुकान बंद कर घर जाना ही उचित समझा. हालांकि, पुलिस ने किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. अधिकारियों के अनुसार, मामला नियंत्रण में है.
क्यों हुआ विवाद
विगत कई दिनों से जाफरगंज मुहल्ले में जमीन विवाद को लेकर तनाव चल रहा था. गुरुवार को अधिकारियों की टीम उस जमीन की मापी कराने पहुंची, लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए और रोड़ेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने बल पूर्वक हंगामे को रोकने का प्रयास किया, जिससे लोग और आक्रोशित हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement