24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनी आबादी से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार, हादसे का है खतरा

जहानाबाद सदर : सत्संग नगर राजाबाजार में घनी आबादी से होकर गुजर रही है बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार हादसे को आमंत्रण दे रहा है. सत्संग नगर की आबादी घनी है तथा चारों ओर मकान बना हुआ है लेकिन घनी आबादी से ही बिजली के 11 हजार वोल्ट के नंगा तार गुजर रहा […]

जहानाबाद सदर : सत्संग नगर राजाबाजार में घनी आबादी से होकर गुजर रही है बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार हादसे को आमंत्रण दे रहा है. सत्संग नगर की आबादी घनी है तथा चारों ओर मकान बना हुआ है लेकिन घनी आबादी से ही बिजली के 11 हजार वोल्ट के नंगा तार गुजर रहा है. तार लटका हुआ है. सत्संग नगर रोड नंबर एक में 11 हजार वोल्ट का तार सड़क से महज 7 फुट की ऊंचाई पर लटका हुआ है. छोटे वाहनों के आने पर भी करेंट लगने की संभावना बनी रहती है.

मकान के आसपास से गुजर रही नंगा तार से बचाव के लिए मुहल्ले के लोग अपने-अपने मकान पर एंगल देकर तार को बंधवाये हुए हैं. कई लोग ऐसे हैं जो करेंट नहीं आये उसके लिए तार में पाइप लगवा दिया है, फिर भी बरसात के दिनों में पानी पड़ने पर मकान में करेंट आ जाता है. तार भी काफी जर्जर हो चुका है जो कभी भी टूट कर गिर सकता है.
पूर्व में हो चुकी हैं घटनाएं : सत्संग नगर राजाबाजार में गुजर रही 11 हजार वोल्ट के नंगे तार से पूर्व में घटनाएं घट चुकी हैं. मकान बनाने के दौरान एक छात्र झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं एक छात्र खेलने के दौरान झुलसकर घायल हो गया था.
उस समय मुहल्लावासी जिलाधिकारी से लेकर बिजली कार्यालय में जाकर गुहार लगायी थी. बिजली विभाग द्वारा तार को ठीक कराने तथा कवर्ड करने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन आश्वासन के बावजूद भी आज तक लटके तार को ठीक नहीं कराया गया जिसके कारण मुहल्ले के लोग हादसे होने के भय से काफी सहमे हुए रहते हैं.
तार को कराया जायेगा ठीक
लटके हुए तार को शीघ्र ठीक करा दिया जायेगा. आदेश दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर जर्जर तार को बदल दिया जायेगा तथा तार को टाइट करा दिया जायेगा, ताकि हादसा नहीं हो सके.
अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें