रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के मखदुमपुर गांव के बधार में पटवन करने गये ससुर-दामाद की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 60 वर्षीय रामकृत यादव व इनके दामाद 35 वर्षीय श्याम यादव के रूप में हुई. पता चला कि श्याम यादव ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में वे ससुराल में रहकर खेतीबारी करते थे. जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि व मृतकों के रिश्तेदार संजय यादव ने बताया कि ससुर-दामाद बधार में फसल का पटवन कर रहे थे.
Advertisement
खेत में करेंट लगने से ससुर-दामाद की मौत
रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के मखदुमपुर गांव के बधार में पटवन करने गये ससुर-दामाद की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 60 वर्षीय रामकृत यादव व इनके दामाद 35 वर्षीय श्याम यादव के रूप में हुई. पता चला कि श्याम यादव ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव के रहने वाले थे और वर्तमान […]
इसी क्रम में ऊपर से गुजर रहे बिजली का तार अचानक श्याम यादव के ऊपर गिर पड़ा, जिससे करेंट की चपेट में आ गये. दामाद को छटपटाते देख ससुर रामकृत यादव बचाने गये तो वे भी उसी में सट गये. कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गयी.
हालांकि, गांव के लोगों के साथ परिजनों ने दोनों को जिंदा समझ इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद गांव से लेकर अस्पताल तक परिजनों की चीत्कार गूंज उठी. रफीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.
कुछ ही देर में बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीओ अवधेश कुमार सिंह पहुंचे और कहा कि सरकारी कार्रवाई पूरी की जा रही है. जिप अध्यक्ष नीतू सिंह अस्पताल पहुंची व मृतक रामकृत यादव की पत्नी फुलेश्वरी देवी व श्याम यादव की पत्नी सीता देवी को ढांढ़स बंधाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर दोनों शव की पोस्टमार्टम करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement