18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर सचिव ने जल शक्ति अभियान की समीक्षा की

जहानाबाद : जिले में जल शक्ति अभियान योजना के अंतर्गत किये गये कार्यों के पर्यवेक्षण सह समीक्षा के लिए अपर सचिव भारत सरकार वरुण मित्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए लोगों का लोकार्पण किया. डीएम ने बताया कि […]

जहानाबाद : जिले में जल शक्ति अभियान योजना के अंतर्गत किये गये कार्यों के पर्यवेक्षण सह समीक्षा के लिए अपर सचिव भारत सरकार वरुण मित्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए लोगों का लोकार्पण किया.

डीएम ने बताया कि लोगों के माध्यम से जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग, आइसीडीएस, जीविका, मनरेगा, स्वास्थ्य आदि के द्वारा लोगों को जल शक्ति अभियान के आच्छादित चार प्रखंडों जहानाबाद, घोसी, काको व रतनी-फरीदपुर में जागरूक किया जा रहा है. लोगों में हमारा जल हमारे पास. देकर आमजनों को जल संजय के लिए जागरूक किया जा रहा है. डीएम ने अपर सचिव को बताया कि जिले में सात नदी हैं, जिसमें आठ बियर बनाये गये हैं.
सभी नदियों के पानी का मुख्य स्रोत वर्षा का पानी है और सभी नदी झारखंड में जाकर समाप्त हो जाते हैं. जिले में मोरहर नदी की लंबाई 35 किलोमीटर है, जिसमें पुनपुन नदी से जोड़कर बराज का निर्माण कर पानी को नदी में लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि बराज का निर्माण जरूरी है, चूंकि जिले में वर्षा नहीं होने के कारण नदी डेड होने की स्थिति में है. मोदनगंज में 1 बियर का निर्माण किया जा रहा है.
विद्यालयों में कराया जा रहा सॉकपीट का निर्माण : अपर सचिव ने समाहरणालय परिसर में सॉकपीट का उद्घाटन किया. डीएम ने बताया कि जिले में कुंआ की संख्या काफी है, जिसमें से 80 कुएं को चिह्नित कर उसकी सफाई करायी जा रही है और वहां पर सॉकपीट का निर्माण किया जायेगा, जिसमें पांच कुंआें में कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया गया है कि पानी की जांच कराकर सभी कुंआें के पास एक बोर्ड लगाये कि पानी पीने योग्य है. सभी विद्यालयों में भी सॉकपीट का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही सभी जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 10-10 पौधे लगाये जायेंगे, जिसमें जहानाबाद प्रखंड में 64, रतनी में 36, काको में 30 और घोसी में 31 विद्यालयों में पौधारोपण का कार्य किया जायेगा.
साथ ही 533 विद्यालयों में सरॉकपीट का निर्माण किया जा रहा है. नगर पर्षद क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना के तहत सभी वार्ड में 379 सॉकपीट बनाने का निर्देश दिया गया.
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी बनेगा सॉकपीट
डीएम ने शुक्रवार को कोषागर भवन में सॉकपीट के निर्माण का निरीक्षण अपर सचिव द्वारा कराया जायेगा. जलशक्ति अभियान का प्रथम चरण 15 सितंबर तक चलाया जायेगा. बुडकों ने बताया कि 166 बोरिंगों के पास सॉकपीट का निर्माण किया जायेगा.
अपर सचिव ने बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सॉपीट का निर्माण अभियान स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन इसका निरीक्षण अभियान के बाद समय-समय पर करते रहना होगा, जिससे पानी की बर्बादी न हो. अपर सचिव ने सदर अस्पताल स्थित एएनएम कॉलेज में सॉकपीट का उद्घाटन किया.
डीएम ने डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि वे सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सॉकपीट का निर्माण किया जाये और पौधारोपण कार्य भी किया जाये. वहीं जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामसभा, होर्डिंग्स, फ्लैक्स, नुक्कड़ नाटक, चौपाल, बैठक, मेंहदी, चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
उक्त कार्य के लिए जीविका, पंचायत राज विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, एनसीसी, एनएसएस सहित अन्य विभागों को लगाया गया है. उन्होंने सॉकपीट के निर्माण के लिए जिले में व्यवसायियों, शिक्षण संस्थानों, सिनेमा घर, होटल, रेलवे स्टेशन आदि को चिह्नित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें