राजापाकर : प्रखंड अंतर्गत राम सुमारी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कर्णपुरा में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को स्मार्ट क्लास की ट्रेनिंग दी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम में ट्रेनर हर्षवर्धन राणे ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रोजेक्टर मशीन ऑपरेट करने के तरीके बताये.
Advertisement
स्मार्ट क्लास से विषयों को अधिक समझेंगे स्टूडेंट, दिया प्रशिक्षण
राजापाकर : प्रखंड अंतर्गत राम सुमारी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कर्णपुरा में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को स्मार्ट क्लास की ट्रेनिंग दी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम में ट्रेनर हर्षवर्धन राणे ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रोजेक्टर मशीन ऑपरेट करने के तरीके बताये. ट्रेनर ने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से प्री नर्सरी से लेकर 12 वीं […]
ट्रेनर ने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से प्री नर्सरी से लेकर 12 वीं वर्ग तक के छात्र छात्राओं को सभी विषयों की पढ़ाई सुगमता पूर्वक करायी जा सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक जो भी पढ़ाते हैं, वह एक तरह से थ्योरी पढ़ाते हैं.
जिससे बच्चों को सिर्फ महसूस कराया जा सकता है, न कि उन्हें अच्छे ढंग से समझाया जा सकता है. जब तक बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से विजुअल दिखाकर प्रैक्टिकलि ढंग से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सोशल साइंस आदि विषयों को नहीं पढ़ाया जाएगा, तब तक बच्चों पर शिक्षा का अनुकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार, संजय कुमार सिन्हा, विनीता कुमारी, शारदा कुमारी, शगुफ्ता तबस्सुम, मिथिलेश पासवान, स्मिता कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement