28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी की विभिन्न घटनाओं में 21 घर जले

देसरी : सहदेई प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के चैनपुर बघेल के महादलित टोले में मंगलवार की दोपहर बिजली के शॉट सर्किट से अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में पंद्रह घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पल भर में सबकुछ जल कर खाक […]

देसरी : सहदेई प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के चैनपुर बघेल के महादलित टोले में मंगलवार की दोपहर बिजली के शॉट सर्किट से अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में पंद्रह घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पल भर में सबकुछ जल कर खाक हो गया.

अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन, रुपये, कागजात समेत अन्य सभी सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस को आग लगने की सूचना दी और आग बुझाने में जुट गये.
तेज हवा के झोंकों से आग ने और ज्यादा रौद्र रूप ले लिया और दूसरे गांव पोहियार बुजुर्ग में दर्जनों एकड़ में खड़ को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में रामपुर बघेल में अभय सिंह, रामजन्म सिंह, लक्ष्मण सिंह के दलान में लग गयी.
दलान में रखे सैकड़ों बोरा गेहूं, भूसा एवं अन्य सामान जल गये. वहीं चैनपुर बघेल में अगलगी की घटना में योगेंद्र मांझी, प्रमोद मांझी, विशनदेव मांझी, विजय मांझी, विनय मांझी, संजय मांझी, मनोज मांझी, रामजन्म मांझी, मिंटू मांझी, जितेंद्र मांझी, कृष्णदेव मांझी, धर्मवीर मांझी, अनर्जीत मांझी के अलावा अन्य के घर जल गये.
दूसरी ओर सहरिया में अजबलाल साह के घर में आग लग जाने से घर में रखे सभी समान जलकर नष्ट हो गये. इस संबंध में सहदेई बुजुर्ग के सीओ सोहन राम ने बताया की सभी अग्निपीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. खाना बनाने के दौरान लगी आग से चार घर जले :
पातेपुर की मंडईडही पंचायत के मगहिया टोला नहर के समीप खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी आग से चार घर जल गये. अगलगी की घटना में सुबोध पासवान, मुकेश पासवान, धर्मेंद्र पासवान, कैलाश पासवान के घर व घर में रखा कपड़ा, फर्नीचर, बरतन, अनाज एवं किराना दुकान का सारा सामान जल गया.
आग की तेज लपटें देख वहां जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाग पर काबू पाया. इस संबंध में सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कर्मचारी को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
गोरौल में अगलगी में दो घर जले
गोरौल. प्रखंड की इनायतनगर पंचायत के व्यासचक गांव में मंगलवार को अचानक आग लगने से दो घर एक मवेशी का बथान जलकर राख हो गये. अगलगी में दो गाय और एक बाछी की झुलसने से मौत हो गयी.
बताया गया है कि व्यासचक गांव के सुशील कुमार सिंह के बथान में अचानक आग की लपटे उठने लगीं और देखते-देखते उनके और आशुतोष सिंह मुन्ना के घर को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया. अग्निशामक दस्ते को खबर दी गयी, एक छोटा दमकल आया और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गयी है.
बथान में लगी आग : प्रेमराज. चेहराकलां प्रखंड कटहारा ओपी क्षेत्र की करहटिया पंचायत के कैला जलालपुर गांव में मंगलवार की दोपहर रामपुकार साह, सुरेंद्र पासवान, एवं रासलाल पासवान के बथान में अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में बथान में रखा सारा सामान जल गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
लालगंज व राजापाकर में बंसवाड़ी में लगी आग : लालगंज नगर/राजापाकर. लालगंज व राजापाकर में भीषण अगलगी में दस कट्टे से ज्यादा में लगी बांसवाड़ी जल गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार लालगंज में चिमनापुर तिरहुत बांध से सटे लगभग दस कट्ठे से ज्यादा में लगी बांसवाड़ी में अचानक आग लग गयी.
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं राजापाकर बाजार स्थित सुदामा ठाकुर के घर के बगल में लगी बांसवाड़ी में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गयी. सूचना राजापाकर थाने से दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें