28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रौनक को रिमांड पर ले पूछताछ करेगी पुलिस

सीवान : यूसुफ हत्याकांड में सबसे पहले कोर्ट में सरेंडर करने वाले रौनक को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं सोमवार को सरेंडर करने वाले मो. कैफ सहित तीन आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने सीजीएम सुधीर सिन्हा की अदालत में आवेदन दिया है. साथ ही फरार चल रहे दो अभियुक्त […]

सीवान : यूसुफ हत्याकांड में सबसे पहले कोर्ट में सरेंडर करने वाले रौनक को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं सोमवार को सरेंडर करने वाले मो. कैफ सहित तीन आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने सीजीएम सुधीर सिन्हा की अदालत में आवेदन दिया है. साथ ही फरार चल रहे दो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है.

बता दें कि सीवान नगर थाना अंतर्गत दखिन टोले में हुसैनगंज थाना के प्रतापपुर निवासी यूसुफ की अपराधियों ने एक फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में यूसुफ के पिता शेख हातिम के आवेदन पर दखिन टोले निवासी मो. कैफ, रौनक अली, इस्माइल अली, मकबुल, क्यूम उर्फ स्टार तथा संदीप को नामजद किया था. इस मामले में पुलिसिया दबाव को देख बीते शुक्रवार को रौनक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. उसके सरेंडर करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया.

आदेश मिलने के बाद पुलिस रौनक को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. वहीं सोमवार मो. कैफ, इस्माइल व बिल्ला ने सरेंडर किया. पुलिस ने इन तीनों को भी रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में जुट गयी है. पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय को 72 घंटे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है. आदेश मिलने के बाद तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें