JEE Mains Admit Card 2023: बिहार के 30 शहरों में जेईई मेन की परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. बता दें कि पटना, भोजपुर, अररिया, अरवल, बांका, कैमूर (भभूआ), बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, दरभंगा, जमुई में जेईई मेन की परीक्षा का संचालन हो रहा है. साथ ही कटिहार, खगड़िया, वैशाली, मधेपुरा, मधुबनी, मोतिहारी, मुंगेर, नालंदा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान में भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
NTA ने एडमिट कार्ड किया जारी
बिहार के 30 शहरों में जेईई मेन की परीक्षा होने जा रही है. इसके लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. बता दें कि एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. छात्र 10 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जेईई की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर चेक कर सकते है. वहीं, 15 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन हो रहा है.
सोशल डिस्टेनसिंग का करना होगा पालन
जेईई मेन की परीक्षा दो पालियों में होने जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से आयोजित होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर तीन बजे से शाम के 6 बजे तक होगा. वहीं, एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही अपने डेट ऑफ बर्थ की जरुरत पड़ेगी. छात्रों को एक घंटे पहले ही परीक्षा में शामिल होने के लिए आना पड़ेगा. परीक्षा केंद्र में आधा घंटा पहले प्रवेश की अनुमति मिलेगी. छात्रों को परीक्षा के समय अपने एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना होगा. इसके अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
Published By: Sakshi Shiva