12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड देगा छात्रों को फ्री कोचिंग, JEE और NEET के विशेषज्ञ शिक्षक करें आवेदन, जानिए कितनी होगी सैलरी

शिक्षकों को आवेदन में शैक्षणिक योग्यता के साथ अनुभव का उल्लेख भी करना होगा. सैलरी स्लिप भी इसमें लगाना होगा. इसमें योजना में सेलेक्ट हुए शिक्षकों को पार्ट टाइम के तौर पर रखा जायेगा. सप्ताह और घंटों के अनुसार उन्हें मानदेय दिया जायेगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने छात्र- छात्राओं को मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू कर रहा है. कोचिंग में पढ़ाने के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून है. समिति ने कहा है कि मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी सब्जेक्ट के योग्य शिक्षक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस लिंक से करें आवेदन 

इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार http://biharboardonline.bihar.gov.in या http://secondary.biharboardonline.com/ पर या https://coaching.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शिक्षकों को पार्ट टाइम के तौर पर रखा जायेगा

आवेदन में शैक्षणिक योग्यता के साथ अनुभव का उल्लेख भी करना होगा. सैलरी स्लिप भी इसमें लगाना होगा. इसमें योजना में सेलेक्ट हुए शिक्षकों को पार्ट टाइम के तौर पर रखा जायेगा. सप्ताह और घंटों के अनुसार उन्हें मानदेय दिया जायेगा. बिहार बोर्ड के मुफ्त कोचिंग में पढ़ाने के साथ ये शिक्षक और भी कहीं पढ़ा सकते हैं. सेलेक्ट होने वाले शिक्षकों को पूरे टाइम इंगेज नहीं किया जायेगा. प्रति सप्ताह निर्धारित घंटों के आधार पर सेवा ली जायेगी.

Also Read: बिहार बोर्ड के छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग, आज से नामांकन शुरू, जानें क्या चाहिए योग्यता
25 जून को होगा इंटरव्यू 

जेइइ मेन, जेइइ एडवांस्ड व नीट यूजी के एक्सपर्ट शिक्षक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की स्क्रिनिंग की जायेगी. इसके बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए 25 जून को बुलाया जायेगा. इस दौरान डेमो क्लास होगा. इंटरव्यू के लिए जानकारी 23 जून को दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel