23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का फेसबुक पेज हैक, समर्थकों को भेजा ये संदेश

इस संबंध में उमेश कुशवाहा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि साइबर अपराधियों ने रविवार को ही उनका फेसबुक पेज जो उमेश कुशवाहा ऑफिस के नाम से चल रहा था, उसे हैक कर लिया गया है.

पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का फेसबुक पेज साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है. इस संबंध में उमेश कुशवाहा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि साइबर अपराधियों ने रविवार को ही उनका फेसबुक पेज जो उमेश कुशवाहा ऑफिस के नाम से चल रहा था, उसे हैक कर लिया गया है.

उस पेज के माध्यम से मैसेज भी किया जा रहा है. इस संबंध में उनके फेसबुक अकाउंट से फेसबुक अथॉरिटी को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही आम लोगों और जदयू कार्यकर्ताओं से भी अपील की गयी है कि इस पेज पर पोस्ट किए गए किसी भी जानकारी और सूचना को आधिकारिक ना मानी जाए. फिलहाल फेसबुक पेज में की गई गड़बड़ी की जांच की जा रही है.

Undefined
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का फेसबुक पेज हैक, समर्थकों को भेजा ये संदेश 3

बिहार में इससे पहले भी नेताओं के फेसबुक पेज और एकाउंट हैकर्स के निशाने पर रहे हैं. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और इमामगंज विधानसभा के पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी का फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया था.

अकाउंट हैक कर उसपर पोर्न साइट्स के लिंक शेयर किए जाने लगे थे. जब श्री चौधरी को अकाउंट के हैक होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत बिहार पुलिस के आला अधिकारियों और साइबर ब्रांच से की थी.

ऐसे ही हैकरों ने बिहार के एक और पूर्व मंत्री को लपेटे में ले लिया था. पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार के फेसबुक अकाउंट को भी हैकरों ने हैक कर लिया था और प्रोफाइल फोटो बदलकर एक आपत्तिजनक फोटो डाल दिया. इस घटना को देखते ही प्रेम कुमार परेशान हो गये थे. साइबर क्राइम की इस घटना से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel