राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता खत्म होने को लेकर बिहार समेत पूरे देश में राजनीति हवा गर्म हो गयी है. एक तरफ जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी खुलकर प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला कर रही है. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भाजपा नेताओं द्वारा दिये जा रहे बयान पर रविवार को तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान है, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के डीएनए पर सवाल खड़ा करना क्या था?
ललन सिंह ने ट्वीट कर साधा निशाना
अपने ट्वीट में ललन सिंह ने लिखा है कि भाजपा के छोटका से लेकर बड़का नेता सब पूरा मक्खन का कनस्तर लगा कर बोल रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान है. मुझे तो हंसी भी आती है, हम उन्हें 25 जुलाई, 2015 की याद कराना चाहते हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था. नीतीश कुमार किस वर्ग से आते हैं? जरा बीजेपी के नेता जवाब तो दें. इसके साथ ही, ललन सिंह ने अपना दूसरा ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने एक प्रश्न किया है...20 हजार करोड़ अदाणी की कंपनी में कहां से आया? आप तो देश के प्रधान चौकीदार हैं, क्या आप इस प्रश्न का उत्तर देंगे?
मोदी उपनाम पर टिप्पनी को बीजेपी ने बताया था अपमान
राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी कि ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे होता है’. इसके खिलाफ गुजरात में पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. सूरत की एक अदालत ने मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष की लोकसभा की सदस्या समाप्त कर दी गयी. भाजपा ने राहुल के बयान को पूरे पिछले जाति का अपमान बताया है.