14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में जदयू नेता की पीट पीट कर हत्या, हाईवे पर दौड़ा कर पीटा और वाहन से कुचला

अपराधियों ने घटना का अंजाम उसके ही गांव मुंसी बिगहा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर दिया है. इधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की .

औरंगाबाद कार्यालय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र से महज 500 गज की दूरी पर एक जदयू नेता की अपराधियों ने पीट- पीट कर हत्या कर दी.

घटना के दौरान अपराधियों ने तमाम हदें पार कर दी .पहले लाठी -डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा फिर वाहन से कुचल कर उसकी हत्या कर दी.

घटना गुरुवार की सुबह 5:30 बजे के करीब की है .वैसे मृतक की पहचान जनता दल यू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पंचायत सदस्य बैजनाथ चंद्रवंशी के रूप में हुई है.

अपराधियों ने घटना का अंजाम उसके ही गांव मुंसी बिगहा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर दिया है. इधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की .

सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थाना अध्यक्ष व अन्य कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया .

इसके बाद एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी सहित मृतक के आश्रित को तमाम सुविधाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

इधर जदयू के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कार्यकर्ता की हत्या हुई है जो भी अपराधी घटना में शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पार्टी के वरीय अधिकारियों को भी घटना से संबंधित ध्यान आकृष्ट कराया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें