20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जदयू की दावत-ए-इफ्तार आज, सीएम नीतीश कुमार भी होंगे शामिल, लालू परिवार को भी न्योता

पटना में जदयू की दावत-ए-इफ्तार आज है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज की ओर से इस इफ्तार पार्टी का न्योता सभी राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों सहित शीर्ष नेताओं को भेजा गया है.

पटना. रमजान के इस पवित्र महीने में जदयू की ओर से गुरुवार की शाम हज भवन में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. पार्टी नेता की हैसियत से इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, इफ्तार पार्टी में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके विधायक भाई तेज प्रताप यादव को भी आमंत्रित किया गया है.

सभी राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों को भी न्योता

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज की ओर से इस इफ्तार पार्टी का न्योता सभी राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों सहित शीर्ष नेताओं को भेजा गया है. इसमें भाजपा, राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा- माले शामिल हैं. इस संबंध में सलीम परवेज ने कहा कि उन्होंने दावत-ए-इफ्तार में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है. इसके लिए उन्होंने सभी नेताओं को आमंत्रित किया है.

शिया वक्फ बोर्ड की इफ्तार में शामिल हुए सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जोया मेंशन, हारूण नगर सेक्टर-2, खोजा इमली मजार, पटना स्थित बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए. मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया. इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गयी, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी.

Also Read: बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 14 नए संक्रमित, पटना में 7, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 33
सीएम ने मांगी अमन-चैन की दुआ

सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, सांसद रामकृपाल यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद गुलाम गौस, मेयर सीता साहू, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, नगर पर्षद चेयरमैन आफताब आलम, हाजी खुर्शीद हसन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें