6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क को किया जाम

एनएच 333ए सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरहिंडा मुसहरी के समीप रविवार की शाम सड़क हादसे में पिरहिंडा गांव निवासी राहुल कुमार (30 वर्ष) की मौत हो गयी.

सिकंदरा. एनएच 333ए सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरहिंडा मुसहरी के समीप रविवार की शाम सड़क हादसे में पिरहिंडा गांव निवासी राहुल कुमार (30 वर्ष) की मौत हो गयी. वह बाइक से महरथ की ओर जा रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक से उसकी बाइक टकरा गयी. इस हादसे में राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से मैजिक वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि काफी देर तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची. इससे मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये. हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही एवं देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए शव को पिरहिंडा गांव के समीप मुख्य सड़क पर शव रखकर जाम कर यातायात को कुछ देर के लिए तरह से बाधित कर दिया. राहुल कुमार की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा देने व दोषी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने करने की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक विवेक कुमार यादव व पीयूष कुमार के द्वारा समझाने-बुझाने एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम हटाया गया. वहीं यातायात सुचारू होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel