22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद में 29 हजार 556 आकांक्षाएं दर्ज

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व सरकारी योजनाओं की जानकारी एक-एक महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे राज्यव्यापी महिला संवाद कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया जायेगा.

जमुई. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व सरकारी योजनाओं की जानकारी एक-एक महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे राज्यव्यापी महिला संवाद कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया जायेगा. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के जीवन में उम्मीद, आत्मविश्वास और आशा की नई किरण बनकर उभरा है. यह कार्यक्रम न सिर्फ ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी से जोड़ रहा है, बल्कि उन्हें अपनी आवाज़ बुलंद करने, गांवों की समस्याओं को सामने लाने और सामूहिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का सशक्त मंच भी प्रदान किया है. सशक्त नारी, समृद्ध समाज की दिशा की ओर अग्रसर इस कार्यक्रम ने जहां महिलाओं के जीवन में बदलाव को परिलक्षित किया है. समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी से निकल कर आ रही आकांक्षाओं से सरकार को नीतिगत निर्णय बनाने में भी मदद मिलेगी. महिला संवाद कार्यक्रमों के अंतर्गत जमुई जिले के लक्ष्मीपुर, झाझा, सोनो, खैरा एवं सिकंदरा प्रखंड में आयोजित संवाद कार्यक्रम 13 जून शुक्रवार को आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया जबकि सदर एवं चकाई प्रखंड में इस कार्यक्रम की समाप्ति 14 जून शनिवार को हो रही है. 18 अप्रैल 2025 से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम पर एक नजर डाली जाय, तो अब तक कुल 1243 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 2 लाख 50 हजार से अधिक महिलाएं सक्रिय रूप से भाग ले चुकी हैं. प्रत्येक दिन लगभग 5 हजार महिलाएं इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं. इस कार्यक्रम के तहत कुल 29 हजार 556 आकांक्षाएं महिलाओं की ओर से निकल कर सामने आयी है| इस कार्यक्रम के एक माध्यम से ढाई लाख महिलाओं तक मुख्यमंत्री का सन्देश पत्र एवं सरकारी योजनओं से संकलित लीफलेट वितरित किया जा चुका है. शुक्रवार को खैरा प्रखंड के नीम नवादा पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम में महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम संगठन की दीदियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया| इस पंचायत के अंतर्गत कुल छह ग्राम संगठन में कार्यक्रम आजोजित किये गये थे, जिसमें लगभग डेढ़ सौ के करीब आकांक्षाएं निकल कर सामने आई है| इस कार्यक्रम में इंटर पास होने पर छात्रवृति मिलने छात्राओं में आगे पढाई जारी रखते हुये स्टूडेंट क्रेडिट योजना से लाभ लेकर डीएलएड करने की बात कही| चकाई प्रखंड के चौपला पंचायत में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बनपोखरा गांव वार्ड नंबर 3 में स्वरोजगार हेतु पापड़, अचार, खिलौना,चूड़ी, बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र होने की मांग महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से की गई. इसके अलावे बनपोखरा गांव वार्ड नंबर 3 की महिलाओं ने सामूहिक रूप से बच्चों को खेलकूद में आगे बढाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग आकांक्षा के रूप में रखी गई. सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया पंचायत के महादेव सिमरिया गांव के वार्ड नंबर एक मांझी टोला में सार्वजनिक शौचालय की मांग राखी गई| इस वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी सामूहिक रूप से संवाद कार्यक्रम में निकल कर सामने आई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel