जमुई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इसके साथ ही उन्होंने रिमोट का बटन दबा कर 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में हस्तांतरित किया. यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में लाइव प्रसारित किया गया. पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री व श्रवण कुमार इस कार्यक्रम में जुड़े रहे. जमुई जिले में निजी विवाह भवन में बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के अवसर पर जीविका दीदियां पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुई. इसके अलावा जिले के सभी दस प्रखंड एवं जीविका संपोषित 31 संकुल स्तरीय संघ अंतर्गत 186 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम को जीविका समूह की दीदियों ने देखा और सुना. मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार ने कहा कि ‘जीविका निधि में केंद्र सरकार की तरफ़ से राशि का हस्तांतरण से बिहार में महिला सशक्तिकरण के कार्य को और गति प्राप्त होगी. उन्होंने बताया की राज्य सरकार ने जीविका निधि के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की है. इससे स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों को फायदा होगा और उन्हें ऋण मिलने में आसानी होगी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की माताओं और बहनों को जीविका निधि के रूप में एक नयी सुविधा मिलेगी. इससे गांव-गांव में जीविका से जुड़ी महिलाओं को रोजगार सृजन के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगी. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री नवीन, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, अपर समाहर्ता रविकांत सिंहा, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, स्थापना पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा, डीपीएम जीविका संजय कुमार, जीविका के विषयगत प्रबंधक समेत सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियां शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

