10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नम आंखों से मां काली को किया विदा

रतनपुर एवं बंधौरा गांव के प्राचीन काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा पूजा समापन उपरांत पूरे विधि विधान के साथ स्थानीय आहार में मां की प्रतिमा विसर्जित किया गया.

गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर एवं बंधौरा गांव के प्राचीन काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा पूजा समापन उपरांत पूरे विधि विधान एवं नियम निष्ठा के साथ संध्या आरती कर क्षेत्र वासियों द्वारा सुख समृद्धि की मंगलकामना लिए श्रद्धाभाव के साथ स्थानीय आहार में मां की प्रतिमा विसर्जित किया गया. बताते चलें कि रतनपुर में स्थापित मां काली की प्रतिमा को क्षेत्र वासियों द्वारा ढोल नगाड़े की थाप पर संध्या आरती कर विसर्जित किया गया. वहीं बंधौरा के काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा को गांव के ही निकटवर्ती आहार में संध्या आरती के बाद पूजा समिति की देखरेख में विसर्जित किया गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान सैकड़ों क्षेत्रीय श्रद्धालु भक्तों द्वारा मां काली का दर्शन कर अपने परिवार गांव समाज की सुख समृद्धि खुशहाली की मंगल कामना की गयी. इस दौरान पुलिस भी प्रतिमा विसर्जन के मौके पर मुस्तैद दिखी. इधर बंधौरा काली मंदिर में पुजारी बमबम पांडेय के देखरेख में जजमान यदु पंडित, सदानंद पंडित, बिरांची पंडित, प्रहलाद पंडित, शंभु पंडित द्वारा पूजा सम्पन्न कराया गया. वहीं पूजा को आकर्षक बनाने में बंधौरा गांव के ग्रामीण युवा समिति रवि कुमार, सत्यार्थी कुमार, गुड्डू कुमार, सूरज कुमार, राकेश कुमार, छबि कुमार, सतीश कुमार, विभूति कुमार, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार सहित ग्रामीण श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel