सोनो. महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की रात्रि प्रखंड मुख्यालय सोनो सहित कई गांव स्थित शिवालय से भव्य शिव बारात निकाली गयी. डुमरी के कंचनेश्वर मंदिर के अलावे सोनो बाजार स्थित शिव पार्वती नर्मदेश्वर मंदिर से भी बारात और झांकी निकाली गयी. हर वर्ष की तरह इस बार भी रात्रि में महाशिवरात्रि के अवसर पर डोली पर सवार भगवान शिव की बारात निकल कर विभिन्न सड़कों से होकर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर पहुंची. गाजे बाजे के साथ निकलने वाली बारात में बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए. बारात में भगवान शिव, माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गईं. हर-हर महादेव के जयघोष और भक्तिगीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया. बारात झांकी में ब्रह्मा, विष्णु, महेश सहित विभिन्न देवताओं का वेश धारण किए कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे. बारात भ्रमण के समय बम-बम भोले व हर-हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा. बारात व झांकी की वापसी के उपरांत मंदिर में शिव विवाह पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ. पूजनोत्सव व झांकी की सफलता को लेकर मंटु गुप्ता, शुभम गुप्ता, गोलू गुप्ता, मनीष गुप्ता, अमन गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, गुड्डु हलवाई सहित बाजार के अन्य युवक लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है