10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 नवंबर को पहले मतदान, फिर करेंगे जलपान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के हथिया पंचायत के बूथ संख्या 279 और करमा पंचायत के बूथ संख्या 179 पर स्वीप कोषांग झाझा की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

झाझा . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के हथिया पंचायत के बूथ संख्या 279 और करमा पंचायत के बूथ संख्या 179 पर स्वीप कोषांग झाझा की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिला मतदाताओं और नए वोटरों को लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया गया. उपस्थित लोगों को बताया गया कि मतदान न करने से लोकतंत्र कमजोर होता है और प्रतिनिधित्व घटता है, जिससे जवाबदेही की भावना कम होती है. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दे. कार्यक्रम में पहले मतदान, फिर जलपान और वोट हमारा अधिकार है जैसे नारों के साथ रैली भी निकाली गई. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना झाझा की सेविकाएं, सहायिकाएं एवं बड़ी संख्या में आम ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने आगामी 11 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel