जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग जमुई की ओर से गुरुवार को सोनो प्रखंड के विधानसभा क्षेत्र 243 अंतर्गत बूथ संख्या 187 पर मतदाता जागरूकता बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना कार्यालय सोनो की महिला पर्यवेक्षिका लिली रोजलीन सोरेन ने की. उन्होंने उपस्थित मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं, को मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “यदि आप एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहते हैं, तो मतदान करना आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी. साथ ही, उन्होंने उपस्थित लोगों से 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने का आग्रह किया. कार्यक्रम में उपस्थित सेविकाओं और ग्रामीण महिलाओं ने भी आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका लिली रोजलीन सोरेन, सेविकाएँ तथा ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं. कार्यक्रम के दौरान मतदान से जुड़ी जानकारी, वीवीपैट और ईवीएम के उपयोग पर भी चर्चा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

