सोनो . प्रखंड की लखनकियारी पंचायत व रजौन पंचायत के कुछ मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लखनकियारी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 76 और 80 क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका स्नेह लता, आंगनबाड़ी सेविका इंद्रावती कुमारी और मालती कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. वहीं रजौन पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 142, 143 और 144 क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका सोनी कुमारी और प्रमिला कुमारी ने की. इस दौरान दोनों पंचायत में बाल विकास परियोजना सोनो की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. स्वीप कार्यक्रम के इस जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने उत्साह पूर्वक और सक्रिय रूप से मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें उनके मतदान की शक्तियों के बारे में बताया गया. नये मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के प्रति भी जागरूक किया. रैली के दौरान कहा कि लोकतंत्र का पर्व सभी के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने मत का प्रयोग करें. इस पहल के माध्यम से मतदाताओं में मतदान के महत्व को समझाने, जागरूकता बढ़ाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया. मौके पर बहुत भारी संख्या में महिला एवं पुरुष और नव मतदाता ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

