10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट की सफाई नहीं होने पर ग्रामीण नाराज

प्रखंड क्षेत्र की बलियाडीह पंचायत की नरगंजो छठ घाट की संपूर्ण सफाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए अविलंब इसकी सफाई की मांग प्रशासन से की है.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र की बलियाडीह पंचायत की नरगंजो छठ घाट की संपूर्ण सफाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए अविलंब इसकी सफाई की मांग प्रशासन से की है. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता कार्तिक कुसुम ने बताया कि बीते 21 अक्तूबर को हमने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उक्त छठ घाट की संपूर्ण साफ-सफाई के अलावा पूर्ण रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की थी, ताकि छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो. लेकिन प्रशासन के तरफ से अभी तक इस और कोई ठोस कदम नहीं ऊठाया गया है. जिस कारण छठ घाट की अभी तक सफाई नहीं हो पाई है. बीते 23 अक्तूबर को सफाई कार्य के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई थी. लेकिन मशीन द्वारा केवल सामने का कुछ हिस्सा ही साफ किया गया और काम नहीं हुआ. अब भी छठ घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. छात्र नेता समेत दर्जनों ग्रामीणों ने पुनः प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि छठ घाट की संपूर्ण सफाई की जाए व रोशनी की व्यवस्था की जाए. ताकि श्रद्धालुओं को पूजा करने में सहूलियत हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel