जमुई. जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर पार्क के समीप से बीते 31 मार्च को हुए स्विफ्ट डिजायर लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. साथ ही इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि बीते 31 मार्च को इन सभी अपराधियों ने पटना से एक स्विफ्ट डिजायर कार को देवघर जाने के लिए किराये पर लिया था. इस दौरान जब सभी अपराधी चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर पार्क के समीप से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने चालक को हथियार दिखाकर उसे गाड़ी से उतार दिया और कार लेकर देवघर की तरफ भाग गये. घटना को लेकर पीड़ित वाहन मालिक ने चंद्रमंडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी टीम ने लूटी गयी स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया और घटना में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बसबूटिया गांव से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के चाफा रहमतपुर निवासी शुभम नायक, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी पिंकू पांडे तथा देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़या निवासी गणेश मंडल शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार शुभम नायक के पास से दो कारतूस व पिंकू पांडेय के पास से एक लोडेड कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि यह तीनों लोग एक गैंग के रूप में काम करते हैं तथा गिरोह बनाकर वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शुभम नायक व पिंकू पांडेय भाड़ा पर गाड़ी बुक कर उसे रास्ते में लूट लेते थे. बाद में उसे देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी गणेश मंडल के पास बेच दिया करते थे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पिंकू पांडे का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है तथा उसे पर लक्ष्मीपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा झारखंड राज्य के दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी थाना में दो मामले, झाझा थाना में भी एक मामला, फरीदाबाद जीआरपी थाना में दो मामला तथा बांका जिला के कटोरिया थाना में भी एक मामले को मिलाकर कुल एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है