20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत

एनएच 333 ए सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर सोनो विद्युत कार्यालय व बीआरसी के समीप मंगलवार की आधी रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.

सोनो . एनएच 333 ए सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर सोनो विद्युत कार्यालय व बीआरसी के समीप मंगलवार की आधी रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक युवकों की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बन्दरमारा गांव निवासी केशो यादव के पुत्र इंद्रदेव यादव (20) व मुंगेर जिले के कारीकोल गांव निवासी विनोद चौधरी (24) के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सोनो पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन सड़क पर गिरे युवकों को कुचलते हुए फरार हो गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. बताया जा रहा है कि इंद्रदेव व विनोद मित्र थे. दोनों खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर गांव में एक रिश्तेदार के घर काली पूजा समारोह में शामिल होने आये थे. रात में दोनों बाइक से कागेश्वर से सोनो के गोरबा मटिहाना गांव जा रहे थे. गोरबा मटिहाना में इंद्रदेव अपने मामा के घर पर रहता था, जबकि विनोद का ससुराल भी इसी गांव में था. मंगलवार की रात करीब एक बजे जब दोनों बाइक से लौट रहे थे. दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता नहीं चल सका. पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए बुधवार को शव उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से वाहन की तलाश कर दोषी चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

कोट:

घटना की सूचना पर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर ठोकर मारने वाले वाहन के पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, सोनोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel