झाझा. पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि डोंगा झरना गांव निवासी सुरेश राय व बजरंगी राय को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
झाझा. पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है. इसे लेकर पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कर्मा गांव के पास अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है. वहां छापेमारी कर बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस को देखते ही चालक व अन्य लोग वाहन छोड़ कर फरार हो गये. जब्त ट्रैक्टर के चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है