गिद्धौर. मंगलवार देर शाम गिद्धौर-झाझा मुख्यमार्ग पर कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के समीप दो बाइक की टक्कर में युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल युवक सेवा पंचायत के केतरू नवादा गांव निवासी राकेश कुमार पिता शुरेश राम है. जबकि युवती गंगरा गांव निवासी शिवानी कुमारी है. जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार अपनी बाइक से गिद्धौर बाजार की ओर से जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से टक्कर हो गयी. शिवानी कुमारी अपने मामा के साथ बाइक से जा रही थी. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दोनों घायल को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक राकेश कुमार की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि शिवानी का इलाज दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

