जमुई. जमुई-गिद्वौर मुख्य मार्ग स्थित सुग्गी गांव के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में टेंपो चालक सहित दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल चालक को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया, जबकि एक अन्य घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में भर्ती घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बिजुआही गांव निवासी चक्रधर पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि चक्रधर पासवान जमुई आने के लिये टेंपो में सवार हुआ था. इसी दौरान एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण उक्त हाइवा को लखीसराय जिले के तेतरहट गांव के समीप से पुलिस ने चालक सहित जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत घायल की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

