झाझा. सोनो थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना-दुधियानो गांव के आगे पकरिया पहाड़ी के समीप से रविवार सुबह राजमिस्त्री कृष्णा मंडल के शव की बरामदगी मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इसे लेकर मृतक के भाई के दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. इसमें मेरे अलावा सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. लगातार तकनीकी अनुसंधान के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों सोनो थाना क्षेत्र के मटिहाना गांव निवासी खागो मंडल का पुत्र कृष्णा मंडल, नैयाडीह गांव निवासी वीरेंद्र मंडल का पुत्र प्रमोद मंडल व लखन मंडल का पुत्र राहुल मंडल है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों के पीछे आपस में तीन लाख रुपये का लेनदेन से है. पैसा को लेकर लगातार इन लोगों के बीच विवाद हो रहा था. इस मामले में पंचायत भी हुई थी. इस घटना में दो और लोग शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी मनकेश्वर प्रसाद, ज्योति कुमारी, मुनेश्वर सिंह कई पदाधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

