जमुई. आगामी रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान अधिकारियों ने पूरे शहर भर का भ्रमण कर रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण का जायजा लिया. सभी पदाधिकारी जिले के पुरानी बाजार, नीमारंग, भछियार, बोधवन तालाब, खैरा मोड सहित अन्य कई स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने विधि व्यवस्था की जानकारी ली. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व पीपल पेड़ को क्षतिग्रस्त करने के विवाद को लेकर उपजे तनाव को देखते हुए पदाधिकारी ने नीमा रंग मोहल्ला पहुंचकर वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने इस दौरान रामनवमी जुलूस के दौरान रूट मार्ग का भी जायजा लेते हुए कई तरह के दिशा-निर्देश दिए. डीएम-एसपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग शांति भंग करने का प्रयास करेंगे, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, साइबर डीएसपी राजन कुमार, सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
संवेदनशील इलाकों पर रहेगी विशेष निगरानी
सोनो. थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना में रामनवमी पर्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक और फ्लैग मार्च किया गया. प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस विभाग की ओर से आयोजित शांति समिति की बैठक में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार, अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी, समाजसेवी, गणमान्य और विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया. प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, सीसीटीवी कैमरों की जांच और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की बात कही. उपस्थित पदाधिकारियों ने रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन और आपसी सौहार्द बनाये रखने की लोगों से अपील की. बैठक के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पैरा मटिहाना, बेलम्ब व सोनो मार्ग पर फ्लैग मार्च भी किया. अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी आपत्तिजनक स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की. एसडीपीओ ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित किया गया है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी. जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और जुलूस पुराने रूट पर ही निकले इसका भी ध्यान रखना है. मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, चंद्रशेखर मंडल, मो इकबाल रहमान, रिजवान अंसारी, चंदन कुमार सहित काफी लोग मौजूद थे.पर्व में अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, सौहार्द के साथ मनाएं पर्व
झाझा. रामनवमी पर्व को लेकर आदर्श थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कई गणमान्य लोग मौजूद हुए. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि इस बार एक साथ कई पर्व आ रहे हैं. जिसमें रामनवमी के अलावा दुर्गा पूजा भी चल रहा है. कई जगहों पर यज्ञ भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामनवमी में लोग धूमधाम से अखाड़ा निकालते हैं. सभी लोग शांति व सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहकर पूजा करें. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. यदि किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना या घटना होती है तो अविलंब इसकी सूचना प्रशासन को दें. बीडीओ सुनील कुमार चांद ने कहा कि अखाड़ा के लिए कोई भी नया रूट का निर्माण नहीं होगा .जिस रूट से पूर्व से अखाड़ा निकलता आ रहा है. उसी रोड से अखाड़ा निकले. साथ ही रात्रि 10:00 बजे के पूर्व अखाड़ा बंद कर दें. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में डीजे ना बजाएं. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था स्थापित कर अपना-अपना पूजा करें. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जितने भी अखाड़ा के लोग हैं. सभी लोग अपना लाइसेंस ले लें. उसी के साथ पूजा करें. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, शंकर प्रसाद, नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, मुखिया पप्पू यादव, मुनाजिर अंसारी, मासूम अंसारी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

