सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा गांव में मंगलवार की रात्रि मनोज यादव के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. अज्ञात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख के सामान और नकदी ले उड़े. पीड़ित मनोज ने थाने में चोरी की घटना को लेकर जानकारी देते हुए आवेदन दिया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि मंगलवार रात्रि हमलोग सभी परिवार रात 11 बजे खाना खाकर सो गये थे. सुबह 4 बजे उठे तो देखा कि खिड़की की ईंट निकली हुई थी और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से कुछ दूरी पर टूटा हुआ बक्सा मिला. उसमें रखे कपड़े, जेवर और जरूरी कागजात गायब थे. बक्से में 70 हजार रुपये नकद रखे हुए थे और जेवर व कपड़े के अलावे कागजात थे. चोर सभी सामान, जेवर व नकदी ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

