जमुई . बिहार सरकार के युवा कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देश पर जिलाधिकारी श्री नवीन के नेतृत्व में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का आयोजन उत्साह और उमंग के माहौल में सम्पन्न हो गया, शुक्रदास भवन में आयोजित कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया. युवा कला एवं संस्कृति विभाग के जिला पदाधिकारी विकेश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. वहीं उद्घोषक के रूप में डॉ निरंजन कुमार ने बेहतरीन मंच संचालन किया. बुधवार को भाषण, चित्रकला, कविता लेखन और कहानी लेखन प्रतियोगिताओं ने युवाओं की सृजनात्मकता को नये आयाम दिये. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किये गये. चारों विधाओं में सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित किया जायेगा. निर्णायक मंडल में निरंजन कुमार भैरव, अन्नू कुमारी, रिक्तिजा सिंह, स्वर्णलता कुमारी, खुशबू कुमारी और ज्योति कुमारी शामिल थीं. सभी ने पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन किया. इस तरह से दो दिवसीय युवा उत्सव में युवाओं की प्रतिभा, जोश और रचनात्मकता पूरे आयोजन की पहचान बनी रही.
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम – सत्यम कुमार, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजद्वितीय – शिवेंद्र कुमार पांडेय, नेहरू युवा केंद्रतृतीय – रूपेश कुमार, उच्च विद्यालय बिछवेचित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम – अविनाश कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुईद्वितीय – सूरज कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर तृतीय – एकता भारती, केकेएम कॉलेजकविता लेखन
प्रथम – निकिता कुमारी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजद्वितीय – फैजान रजा, प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय बानपुरतृतीय – भाव्या मिश्रा, प्लस टू कृत्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालयकहानी लेखन
प्रथम – दीपा कुमारी, प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुरद्वितीय – अभिषेक कुमार, प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय लथलथतृतीय – देव कुमार, प्लस टू महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय झाझा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

