जमुई. जिले के लछुआड़ थाना अंतर्गत सरसा गांव मे बीते गुरुवार की देर शाम करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान सरसा गांव निवासी शिवू चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र रईश कुमार चौधरी के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि घर में लगा पंखा खराब हो गया था. गुरुवार की देर शाम रईश उसे ठीक करने में जुट गया. इसी दौरान करेंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिकन्दरा अस्पताल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है