23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरौन में विद्यालय का रास्ता हुआ अवरुद्ध, विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों बच्चे

चकाई प्रखंड अंतर्गत सरौन में अवस्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सैकड़ों बच्चे मंगलवार को सड़क पर उतरकर विद्यालय तक जाने वाले रास्ता अवरुद्ध होने पर विरोध प्रदर्शन किया.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत सरौन में अवस्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सैकड़ों बच्चे मंगलवार को सड़क पर उतरकर विद्यालय तक जाने वाले रास्ता अवरुद्ध होने पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन से तत्काल अवरुद्ध रास्ता को पुनः चालू कराने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण सुमित कुमार चौधरी ने बताया कि बीते लगभग चार दशक से यहां विद्यालय अवस्थित है. विद्यालय गैरमजरुआ खाते की जमीन में बनी है. वर्षों से बच्चे एक निश्चित मार्ग से विद्यालय तक पहुंचते थे. लेकिन बीते लगभग दस दिन पूर्व एक व्यक्ति ने उक्त रास्ते पर ट्रेंच काटकर अवरुद्ध कर दिया. रास्ता अवरुद्ध हो जाने के बाद बच्चों के सामने अब विद्यालय भवन तक पहुंचने का अन्य कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो गया है. वहीं प्रदर्शन में शामिल बच्चे प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी, चिंकी कुमारी, माधुरी कुमारी, अनुपा कुमारी, सुनैना कुमारी, मनीषा कुमारी, पम्मी कुमारी, गेनी कुमारी, आरती कुमारी, आरुषि कुमारी, सिंपी कुमारी, अमर कुमार, सागर कुमार, सौरभ कुमार, बबलू कुमार, धीरज कुमार आदि ने बताया कि रास्ता के अवरुद्ध कर देने से विद्यालय जाने में परेशानी हो रही है. साथ ही अगर उक्त ट्रेंच में कोई स्थायी निर्माण कार्य कर दिया जाएगा तो विद्यालय जाना पूर्ण रूपेण बंद हो जाएगा. ऐसे में बच्चों ने तत्काल उक्त रास्ते को पुनः अवरोध मुक्त कराने की मांग की है. वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक इंद्रदेव किस्कू ने बताया कि ये मामला सीधे तौर पर बच्चों के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है. वर्तमान में अभी विद्यालय में 725 बच्चे अध्ययनरत हैं. ऐसे में रास्ता बंद हो जाने के कारण बच्चों के विद्यालय आवागमन पर प्रश्नचिह्न लग गया है. वहीं उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन देकर आवागमन बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel