जमुई . गुरुवार को कटौना पांडेय टोला निवासी प्रफुल्ल कुमार सिंह ने गलत तरीके से बालू खनन को लेकर डीएम को आवेदन दिया. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि सतमामा-2 के क्लस्टर संख्या-15 में किउल नदी से बालू उठाव की अनुमति एक निर्धारित क्षेत्र तक ही है, लेकिन अब वहां से करीब एक किलोमीटर दूर तक अवैध खनन किया जा रहा है. शिकायतकर्ता प्रफुल्ल कुमार सिंह ने बताया कि बालू उठाव की जिम्मेदारी ठेकेदार द्वारा कुछ चुनिंदा ग्रामीणों के सहयोग से तय क्षेत्र से बाहर किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रतापपुर गांव के विनय कुमार सिंह नामक व्यक्ति कंपनी की ओर से खनन कार्य में सक्रिय है और विरोध करने वाले ग्रामीणों को केस में फंसाने और गाली-गलौज कर धमकाने का प्रयास कर रहा है. ग्रामीण इस पूरे मामले को लेकर डीएम से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है