जमुई. बालू माफिया से सांठ-गांठ रखने एवं पैसों का लेन देन करने के एक वायरल ऑडियो मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है. एसपी एमके आनंद ने मामले में कार्रवाई करते हुए टीओपी- 1 प्रभारी को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले जमुई जिले के टीओपी- 1 प्रभारी मोतीलाल साह का एक ऑडियो वायरल हो गया था. 26 मार्च को वायरल हुए इस ऑडियो में कथित रूप से प्रभारी मोतीलाल साह के द्वारा बालू माफिया से सांठ-गांठ की बात कही जा रही थी. वायरल ऑडियो में टीओपी- 1 प्रभारी के द्वारा बालू माफिया से दो हजार रुपये लेने की बात भी स्वीकारी जा रही थी. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्रवाई की गई है तथा टीओपी- 1 प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक मोतीलाल साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में साइबर डीएसपी राजन कुमार के द्वारा वायरल ऑडियो की जांच करवाई जा रही थी. ऑडियो सत्य पाये जाने के बाद टीओपी- 1 प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. इसे लेकर जमुई साइबर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गयी है. जिसमें निलंबित पुलिस अवर निरीक्षक मोतीलाल साह के अलावा जमुई सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी रंजय कुमार पिता प्रभु तांती, बिहारी निवासी गंगवा उर्फ कमल कुमार सिंह, कल्याणपुर निवासी मुन्ना पिता गुलाबी यादव, बिहारी निवासी चंदन यादव, खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर निवासी दीपक चौधरी उर्फ भूदेव चौधरी पिता महेंद्र चौधरी एवं सदर थाना के बोधवन तालाब निवासी चंदन कुमार पिता उमेश प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज कर अब इसमें आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है