लक्ष्मीपुर. प्रखंड क्षेत्र के नज़ारी पंचायत के वार्ड नंबर 14 सुजनी गांव में मंगलवार रात्रि चोरों ने बिनोद दास के घर में घुसकर हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना को लेकर गृहस्वामी बिनोद दास पिता बालेश्वर दास पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि गर्मी का मौसम होने के कारण हमलोग छत पर सो रहे थे. घर में मुख्य दरवाजा में गेट नहीं होने की वजह से चोर आसानी से अंदर आ गये और अंदर दो कमरे की किवाड़ तोड़कर कमरे में रखा सूटकेस सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से महज चार-पांच सौ मीटर दूर सुनसान बहियार में ले जाकर सूटकेस को तोड़कर उसमें रखे 40 हजार नकद समेत चांदी के गहने आदि ले लिये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है